
Chaibasa : चाईबासा में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। झारखंड सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) टोनी प्रेमराज टोप्पो पर कर्तव्य में लापरवाही और मनमाने रवैये के आरोप में बड़ा कदम उठाया है। टोप्पो का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है।
मामला यहीं नहीं रुका। डीईओ के साथ-साथ उनके कार्यालय में कार्यरत सभी क्लर्क, आरईओ, निकासी और व्ययन पदाधिकारियों का वेतन भी स्थगित कर दिया गया है। यह कदम शिक्षा विभाग में फैली अनियमितताओं पर लगाम लगाने की दिशा में उठाया गया है।
गौर करने वाली बात यह है कि यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। हाल ही में राज्य के 15 अन्य जिलों में भी ऐसे ही मामलों में डीईओ का वेतन रोका जा चुका है। तब शिक्षकों के वेतन भुगतान में ढिलाई बरतने पर विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।
इस ताजा फैसले के बाद शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गई है। जानकारों का मानना है कि यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसी बीच,चाईबासा समाहरणालय के कर्मचारी अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे माहौल में शिक्षा विभाग की इस सख्ती का आगे क्या असर होगा, यह देखना बाकी है।
Also Read : तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा का चौथा दिन, सहरसा में तीन जनसभाएं
Also Read : भालुओं का हमला : 60 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल, ग्रामीणों में दहशत
Also Read : शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 264 अंक टूटा, अदाणी समूह के शेयरों में उछाल