Chaibasa : झारखंड की प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा बुधवार को चाईबासा पहुंचीं। टाटा कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड पर जिला प्रशासन और सुरक्षा बलों ने उनका स्वागत किया। कोल्हान रेंज के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, उपायुक्त चंदन कुमार, एसपी अमित रेणु और सीआरपीएफ तथा कोबरा बटालियन के अधिकारियों ने गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्हें औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
नक्सल स्थिति पर विस्तृत समीक्षा बैठक
हेलीपैड से डीजीपी सीधे पुलिस कार्यालय स्थित सभागार पहुंचीं, जहां नक्सल उन्मूलन से जुड़ी तैयारियों और अभियानों की समीक्षा की गई। बैठक में सारंडा जंगल क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों, सर्च ऑपरेशन के दौरान आने वाली चुनौतियों, बलों की तैनाती और संसाधनों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।
सारंडा अभियान पर डीजीपी का स्पष्ट संदेश
डीजीपी ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियान फील्ड में काफी कठिन होते हैं, लेकिन पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा और जगुआर की संयुक्त टीम लगातार सफल परिणाम दे रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सारंडा में सक्रिय नक्सलियों को जल्द खत्म किया जाएगा। ऑपरेशन के दौरान आई चुनौतियों का विश्लेषण कर उन्हें दूर करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ताकि अगले अभियान अधिक प्रभावी हों।

टीमवर्क को सबसे बड़ा आधार बताया
उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय ही अभियान की असली ताकत है। लक्ष्य यह है कि ऑपरेशन सुरक्षित और योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ें।
वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे
बैठक में आईजी माइकल राज, आईजी साकेत कुमार, कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा, एसपी अमित रेणु, सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और झारखंड जगुआर के वरिष्ठ अधिकारी और सभी एसडीपीओ मौजूद थे।
Also Read : CM हेमंत सोरेन का पलामू दाैरा 21 को , डीसी-एसपी ने स्थल का लिया जायजा

