Chakradharpur: शहीद सप्ताह के तहत नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। मंगलवार रात चक्रधरपुर रेल मंडल के किरीबुरु-करमपदा रेल मार्ग पर किलोमीटर संख्या 488/6/7 के पास उन्होंने एक पोस्टर लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस घटना के बाद से इस मार्ग पर मालगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है।
हालांकि, इस रूट पर केवल लौह अयस्क (आयरन ओरे) की ढुलाई के लिए मालगाड़ियों का संचालन होता है। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अधिकारियों ने पोस्टर जब्त कर लिया है और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है।
बताया जा रहा है कि नक्सली 28 जुलाई से 3 अगस्त तक ‘शहीद सप्ताह’ मना रहे हैं और 3 अगस्त को झारखंड सहित पांच राज्यों में बंद का ऐलान भी किया है। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं।
Also read:जन्म प्रमाण पत्र घोटाला बेनकाब, नगर निगम की छापेमारी में दुकान सील
Also read:चाईबासा में नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, 14 आईईडी और देशी हैंड ग्रेनेड बरामद, किए गए नष्ट