Ranchi : लातेहार पुलिस को लंबे समय बाद फरार नक्सली जगन लोहरा को पकड़ने में सफलता हांथ लगी है। लातेहार एसपी कुमार गौरव को मिली सूचना पर स्पेशल टीम ने जगन लोहरा को लोहरदगा से पकड़ा है। इस कार्रवाई में जिला पुलिस के अलावा एसएसबी की टीम शामिल थी। जगन लोहरा के गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने कहा की वर्ष 2020-21 में गारु के जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ में जगन लोहरा शामिल था। लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी। इसके अलावा कुल तीन मामले दर्ज है। जिसमें दो छिपादोहर और एक गारु में शामिल है।
नकुल यादव दस्ते में रहता था जगन लोहरा
पुलिस के लिए सिरदर्द बना जगन लोहरा लंबे समय से फरार चल रहा था। वह नकुल यादव की दस्ते में रहकर सक्रिय तौर पर काम करता था। वर्ष 2021 में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ के बाद से जगन जंगल और अपने घर को ठिकाना बनाया हुआ था। पुलिस को इसके बारे में कई बार सूचना मिली, लेकिन हर बार चकमा देकर भाग जाता था। शनिवार को लातेहार एसपी को फिर से जगन लोहरा के घर में छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सली जगन लोहरा को दबोच लिया।
Also Read : ट्रेन में मदद के दौरान एख व्यक्ति की मौ’त, वृद्ध महिला और बच्चे को बचाने की कोशिश में गई जान