
Garhwa : “सही पोषण – देश का मजबूत भविष्य” के संदेश के साथ गढ़वा जिले में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर DC दिनेश कुमार यादव ने समाहरणालय परिसर से एक पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 17 सितंबर से 16 अक्टूबर 2025 तक जिले के विभिन्न गांवों और मोहल्लों में जाकर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करेगा।
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा, समाज कल्याण पदाधिकारी अल्पना समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
बच्चों और महिलाओं के पोषण पर जोर
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे बच्चों, किशोरियों और महिलाओं के पोषण पर विशेष ध्यान दें और घर में पौष्टिक आहार को अपनाएं। पोषण रथ का उद्देश्य लोगों को सही खान-पान की आदतों और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है।
कुपोषण से मुक्ति की दिशा में प्रयास
राष्ट्रीय पोषण माह का लक्ष्य कुपोषण को समाप्त कर ‘स्वस्थ परिवार, सशक्त समाज और समृद्ध भारत’ की ओर कदम बढ़ाना है। इस अभियान के तहत पूरे महीने जिले में विभिन्न कार्यक्रम, कार्यशालाएं और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। अधिकारियों ने आम जनता से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है।