Ranchi : रांची में राष्ट्रीय जतरा महोत्सव की महासचिव नीलम बिरुली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार को रिम्स रोड स्थित लेक व्यू मेंशन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 416 बी में उनका शव पंखे से लटकता हुआ मिला। मृतका के मायके वालों ने इसे सुनियोजित हत्या बताया है। उनकी मां, मुक्ति बिरुली ने आरोप लगाया कि नीलम का पति संतोष कुमार बारला, जो सिमडेगा के ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं, कई वर्षों से मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। रविवार को कार धुलवाने के बाद दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद नीलम कमरे में चली गईं। कुछ घंटों बाद दरवाजा खोलने पर उनका शव मिला। परिजनों का दावा है कि मई महीने में भी नीलम पर जानलेवा हमला हुआ था। घर में काम करने वाली सहायिका ने बताया कि पिछले एक साल से पति-पत्नी के बीच लगातार विवाद चल रहा था।
घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा। पुलिस को मौके से टूटा चश्मा और मृतका के चेहरे पर चोट के निशान मिले। सदर थानेदार कुलदीप कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई में आरोपित पति को गिरफ्तार कर, हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
Also Read : नीरज सिंह ह’त्याकांड में जमानत के बाद आज रिहा हुए पूर्व विधायक संजीव सिंह…