Giridih : गिरिडीह में दो महिलाओं की हत्या के मामले में गिरफ्तार युवक ने थाना के अंदर ही खुदकुशी की कोशिश की। घटना मंगलवार की शाम में गावां थाना में घटी । घटना के बाद गंभीर रूप से जख्मी हत्या के आरोपी श्रीकांत चौधरी को पुलिस ने प्रखंड के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए गिरिडीह रेफर कर दिया गया।
बता दें कि गावां के नीमाडीह गांव की दो महिला सोनी देवी और रिंकू देवी की हत्या के मामले में श्रीकांत चौधरी को मंगलवार को ही गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार श्रीकांत की निशानदेही पर चार दिनों से लापता दोनों महिलाओं का शव बरामद कर लिया गया। शाम में श्रीकांत को जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। इस बीच आरोपित श्रीकांत ने धारदार हथियार से अपना गला रेत लिया ।
आरोपित श्रीकांत की ओर से कोशिश की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक और अन्य कर्मी तुरंत ही उसे लेकर गावां के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने स्थिति चिंताजनक बताई। इस बाबत खोरी महुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि वे पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। सबसे पहले घायल को बचाना प्राथमिकता है।
Also Read : अंगरक्षक दुर्व्यवहार मामले में दोष साबित हुआ तो ले लेंगे राजनीति से संन्यास : केएन त्रिपाठी