Hazaribagh : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए किए गए अपहरण मामले का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार, मोबाइल फोन, संगठन से जुड़े पर्चे और अपहृत मुंशी गोपाल कुमार को सकुशल बरामद कर लिया। इस बाता का खुलासा हजारीबाग के SP अंजनी अंजन ने मीडिया के सामने किया।
SIT टीम गठित
SP अंजनी अंजन ने बताया कि 6–7 नवंबर की रात टाटीझरिया के मायापुर गांव स्थित एसएम पॉलीफार्म में कार्यरत मुंशी गोपाल कुमार का काले रंग की पैशन प्रो बाइक (JH-02 AJ 4311) समेत अपहरण कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने फोन कर उसके परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी। इस मामले में टाटीझरिया थाना में कांड संख्या 47/25, दिनांक 07.11.2025 दर्ज किया गया। मामले की जांच के लिए SP ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विष्णुगढ़ के नेतृत्व में SIT गठन किया गया। टीम ने तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की।
जंगल में पकड़े गए अपराधी
18 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली कि अरुण मंडल गैंग के सदस्य हथियार के साथ टाटीझरिया की ओर किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। इस पर आंगो थाना क्षेत्र के चपरहा जंगल में वाहनों की जांच शुरू की गई। उसी दौरान पैशन प्रो बाइक से आ रहे दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।

बरामदगी
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अरुण मंडल और रोहित कुमार के तौर पर की गई है। उनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन, ए.के. गैंगवार संगठन के हाथ से लिखे दो पर्चे, अपहृत गोपाल कुमार बरामद किए गए। पुलिस दोनों आरोपियों से गैंग की गतिविधियों और अन्य सदस्यों की जानकारी निकालने के लिए पूछताछ कर रही है।
Also Read : जुबिली पार्क में हंगामा, पत्नी ने सड़क पर ही पति को पीटा

