Jamtara : जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड कालीपत्थर गांव में भारी बारिश के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। शिवधन हेंब्रम का मिट्टी, पुआल और खपड़ों से बना घर अचानक भरभराकर गिर पड़ा, जिसमें परिवार के तीन सदस्य दब गए। यह हादसा बीती रात की है।
हादसे में शिवधन हेंब्रम के ढाई साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल उसकी मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। शिवधन की पत्नी भी हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गई हैं, जिनका एक पैर टूट गया है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए आसनसोल भेजा गया है। घटना के बाद समय पर एंबुलेंस न पहुंचने और घायलों को निजी वाहन से अस्पताल ले जाना पड़ा।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित सरण, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुणाल सिंह और अन्य नेता मौके पर पहुंचे। सुमित सरण ने कहा कि यह जांच का विषय है कि पीड़ित परिवार को अबुआ आवास योजना का लाभ अब तक क्यों नहीं मिला। उन्होंने प्रशासन से त्वरित राहत और मुआवजा देने की मांग की।
घटना की जानकारी मिलते ही नाला सीओ और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिए हैं और घायल महिला को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। इस हादसे ने प्राकृतिक आपदा के समय सरकारी व्यवस्था की कमजोरियों को उजागर कर दिया है।
Also Read : शेयर बाजार में धीमी बढ़त के साथ सपाट खुला कारोबार, फार्मा सेक्टर पर नजर