बोकारो: आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. धनबाद से बीजेपी सांसद पीएन सिंह ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में फिर से मैदान में उतरने की इच्छा जताई है. भूमि पूजन कार्यक्रम में बोकारो पहुंचे धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कहा की मैं लगातार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा की मैं अजय योद्धा हूं. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय करना है कि यहां से प्रत्याशी कौन होगा. बोकारो में पत्रकारों से बातचीत में पीएन सिंह ने कहा कि में तीन बार एलएमएल और तीन बार एमपी रहा हूं और यहां से हम जीतते आ रहे है. अजेय योद्धा की तरह हूं.
ये भी पढ़ें:हजारीबाग: जेएमएम का मिलन समारोह तथा सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम

