Jamshedpur : जमशेदपुर में साइबर ठगों की एक नई साजिश सामने आई है। अज्ञात व्यक्ति ने DC कर्ण सत्यार्थी की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप पर लोगों से पैसे मांगने की कोशिश की है। जैसे ही इस फर्जीवाड़े की जानकारी जिला प्रशासन को मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए नागरिकों को सतर्क रहने की अपील की है।
प्रशासन ने बताया कि यह एक सुनियोजित साइबर ठगी है। इससे पहले भी जमशेदपुर के DC के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर साइबर फ्रॉड की घटनाएं हो चुकी हैं। पूर्व DC अनन्य मित्तल के नाम पर भी इसी तरह की ठगी की कोशिश की गई थी। हालांकि पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जिससे ठगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी सरकारी अधिकारी इस तरह से कभी भी पैसे की मांग नहीं करता। ऐसे संदिग्ध मैसेज या कॉल पर भरोसा न करें। यह पूरा मामला साइबर क्राइम की श्रेणी में आता है, जिस पर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको ऐसा मैसेज मिले तो क्या करें?
- किसी के कहने पर पैसे ट्रांसफर न करें
- संदिग्ध मैसेज या कॉल की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें
- सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से दूर रहें
- खुद सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें
Also Read : जमशेदपुर के परसुडीह में बुक स्टोर में सेंधमारी, कितने का माल उड़ा ले गए चोर… जानें