Ramgarh: ईचागढ़ की विधायक सविता महतो सोमवार को झारखंड आंदोलन के प्रणेता, पूर्व मुख्यमंत्री एवं झारखंड के निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचीं। उन्होंने गुरुजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि दिशोम गुरु का संघर्ष, त्याग और समाज के लिए उनका योगदान झारखंड की आत्मा में सदैव जीवित रहेगा। उनकी विचारधारा आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा मार्गदर्शक बनी रहेगी।
श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, सविता महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में सांत्वना एवं शोक संवेदना व्यक्त की।
कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो सहित कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण भी उपस्थित थे। नेमरा गांव गुरुजी की यादों से भावुक हो उठा और लोग ‘झारखंड के शिल्पकार अमर रहें’ के नारे लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते रहे।
Also read:झारखंड में अपराध बेलगाम, पुलिस सत्ता की कठपुतली : बाबूलाल मरांडी
Also read:टाटानगर स्टेशन से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले
Also read:झारखंड आंदोलन के नायक निर्मल महतो को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि…
Also read:जमशेदपुर में चोरों का कहर, दुकान से नकदी, मंदिर से दानपेटी गायब…