Pakur : पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड में डाकबंगला परिसर में विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने 17 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर झामुमो के जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला सचिव माईकिल मुर्मू समेत कई नेता और अधिकारी मौजूद थे।
विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि अब महेशपुर का विकास तेजी से होगा और सभी गांवों तक विकास की रौशनी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि ये योजनाएं डीएमएफटी फंड से संचालित होंगी, जिनमें मुख्य रूप से पीसीसी सड़क और नाली निर्माण जैसे काम शामिल हैं। इससे ग्रामीण इलाकों में आवागमन बेहतर होगा और किसानों को अपने उत्पाद बाजार तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
झामुमो जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने कहा कि अधिकारियों और ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि ग्रामीणों को जल्दी लाभ मिल सके।
इस कार्यक्रम में कई पंचायत प्रतिनिधि, झामुमो कार्यकर्ता और ग्रामीण भी मौजूद थे, जिन्होंने विधायक का आभार व्यक्त किया और कहा कि ये योजनाएं क्षेत्र के समग्र विकास में मदद करेंगी।
Also Read : दुर्लभ पक्षी की तस्करी करने वाला हजारीबाग में गिरफ्तार, नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस