Ranchi : नवरात्र के पावन मौके पर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन गिरिडीह के मां दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं। उन्होंने माता रानी के चरणों में शीश नवाया और राज्य की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए कहा कि नवरात्रि का पर्व शक्ति, श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है। उनका कहना था कि माता दुर्गा की कृपा से राज्य में शांति, भाईचारा और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
इधर, अलहाज डॉ. आई. अहमद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कोडरमा के तेलोडीह गांधी मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शिरकत की। इस अवसर पर झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद भी मौजूद थे। कार्यक्रम में खिलाड़ियों और दर्शकों ने अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। टूर्नामेंट में विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफियां और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का माहौल बना रहा। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य खेल के माध्यम से युवाओं को प्रोत्साहित करना और सामुदायिक भावना को बढ़ावा देना था। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से खिलाड़ियों में खेलकूद के प्रति लगाव बढ़ता है और साथ ही समाज में सौहार्द और एकता का संदेश भी फैलता है।
Also Read : पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में किया रांची के आशीष सत्यव्रत साहू का जिक्र, क्या बोले… जानिये
