Patna : पटना के खुसरूपुर से गिरफ्तार 25 हजार रुपए का इनामी अपराधी मिथुन कुमार मंगलवार की सुबह नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (NMCH) से फरार हो गया। पुलिस की कस्टडी में उसका इलाज चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, मिथुन कुमार ने चौकीदार और पुलिसकर्मियों को धक्का देकर अस्पताल से भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और फरार अपराधी की तलाश शुरू कर दी। आसपास के इलाके और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
मिथुन कुमार पर पटना और झारखंड में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 3 दिन पहले खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बीघा स्टेशन रोड पर मुठभेड़ में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान मिथुन ने पुलिस पर फायरिंग की थी, जिसमें उसके पैर में गोली लगी थी।

घटना के बाद ग्रामीण SP अपराजित लोहान ने बताया कि मिथुन की सुरक्षा में तैनात 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जाएंगे। साथ ही थानेदार को भी शोकॉज किया गया है। पुलिस अपराधी की जल्द गिरफ्तारी के लिए इलाके में छापेमारी और जांच जारी रखे हुए है।
Also Read : बेकाबू होकर नदी में गिरा कंटेनर, फिर जो हुआ… जानें
Also Read : सुकमा-आंध्र प्रदेश में मुठभेड़, 6 नक्सली ढेर
Also Read : पुल पर स्कॉर्पियो से अचानक निकलने लगा धुआं, मची अफरा-तफरी

