Ranchi : राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए बुधवार को मंत्री सुदिव्य सोनू ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में पर्यटन क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं, संभावनाओं और आवश्यक सुधारों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मंत्री सोनू ने बैठक के बाद सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य झारखंड को भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल करना है। उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने से राज्य की अर्थव्यवस्था को तेजी मिलेगी और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।
बैठक में पर्यटन स्थलों के बुनियादी ढांचे को सुधारने, नए पर्यटन सर्किट विकसित करने, पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने, डिजिटल प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने तथा निवेश को आकर्षित करने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। मंत्री सोनू ने भरोसा जताया कि इन योजनाओं के सफल कार्यान्वयन से झारखंड जल्द ही देश के प्रमुख पर्यटन हब के रूप में उभरेगा।
Also Read : CM हेमंत सोरेन ने जमशेदपुर में स्व. रामदास के परिवार से की मुलाकात
Also Read : सड़क हादसे में नवजात और मौसी की मौ’त, गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम
Also Read : STET और TRE-4 को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बड़ा ऐलान, कहा…
Also Read : पितृपक्ष 2025 : गया में श्रद्धालुओं के लिए BSTDC के विशेष यात्रा पैकेज और ऑनलाइन पिंडदान की सुविधा
Also Read : नक्सल और अपराध को लेकर IG सुनील भास्कर ने की हाई लेवल बैठक, दिए कड़े निर्देश
Also Read : आनंदपुर में छात्रों को मिली साइकिल, शिक्षा के रास्ते पर बढ़े कदम…