
Koderma : कोडरमा थाना क्षेत्र के चाराडीह में उस समय सनसनी फैल गई, जब रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-20) पर स्थित आरपीवाई ग्लोबल स्कूल के सामने एक नाले से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। सुबह की सैर पर निकले स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोडरमा पुलिस ने शव को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। कपड़ों की तलाशी लेने पर ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो पाए। पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में जिले से कुछ लोग लापता हुए हैं। उन मामलों के परिजनों को बुलाया गया है, ताकि शव की पहचान की जा सके। इसके साथ ही, मृतक की तस्वीरें जिले के अन्य थानों में भी भेजी जा रही हैं ताकि गुमशुदगी के मामलों से उसका मिलान किया जा सके।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Also Read : लापरवाही पड़ी भारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित पूरे कार्यालय का वेतन रोका गया