30 अप्रैल तक लू चलने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रांची : झारखंड में गर्मी अपने चरम पर है. चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के कारण शुक्रवार को राज्य के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. सिर्फ छह जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहा. न्यूनतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक है. इसके चलते सुबह के समय धूप बढ़ने के साथ ही लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने अनुमान जताया है कि 27 से 30 अप्रैल तक पूरे राज्य में लू चल सकती है. इस दौरान राजधानी समेत अन्य जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री या इसके आसपास रह सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया.

मौसम विभाग के अनुसार, 28 अप्रैल से लेकर अगले कुछ दिनों तक यहां अधिकतम तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बने रहने का अनुमान है. इस दौरान बादल छाने या मौसम में किसी बदलाव के संकेत नहीं हैं. राजधानी रांची के आज का अधिकतम तापमान 39 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें : पलामू पुलिस की बड़ी कामयाबी, हार्डकोर नक्सली राजेंद्र भुइयां गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : चोरी के इरादे से घुसे चोर ने बुजुर्ग की चाकू से की हत्या, शादी में गया था पूरा परिवार

 

Exit mobile version