
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के सचिव अमित श्रीवास्तव गुड्डू ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद से मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
बैठक में संगठन सृजन अभियान पर विस्तार से बातचीत हुई। अमित श्रीवास्तव ने बताया कि जिला कमिटी के नेतृत्व में प्रखण्ड कमिटी और मण्डल अध्यक्षों का गठन पूरा हो चुका है, जबकि पंचायत कमिटी और बीएलए-2 का गठन कार्य तेज़ी से जारी है।
उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमिटी लगातार उच्च पदाधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंप रही है और कई समस्याओं का समाधान भी कराया गया है। वर्तमान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को दायित्व सौंपे गए हैं और पंचायत कमिटी तथा बीएलए-2 में हजारों कार्यकर्ता जुड़ चुके हैं।
सह प्रभारी सिरिबेला प्रसाद ने कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि संगठन की सेवा ईमानदारी और समर्पण के साथ करनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के सभी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की अपील की।
Also read:कपाली में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में शराब और हथियार बरामद…