गढ़वा : दूसरे राज्यों से लौटे 142 लोगों की हुई मेडिकल स्क्रीनिंग

Joharlive Team

गढ़वा। कोरोना महामारी को लेकर देश में चल रहे लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों तथा छात्र-छात्राओं का अपने घर गढ़वा लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। जिले में एंट्री के पश्चात चिकित्सकों द्वारा उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी के निमित्त शनिवार को दूसरे राज्यों से आए गढ़वा के कुल 142 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग नामधारी कॉलेज गढ़वा में अवस्थित कोविड सेंटर में की गई। प्रवासी श्रमिकों एवं अन्य जिले में लौटने के लिए विभिन्न प्रकार के माध्यमों यथा बस, स्पेशल ट्रेन तथा खुद के द्वारा की गई व्यवस्था का उपयोग किया जा रहा है। 2 मई 2020 से अब तक देश के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न माध्यमों के द्वारा आए कुल 42,166 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई।

Exit mobile version