Ranchi : स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 के मौके पर रांची नगर निगम ने एक अहम सूचना जारी की है। निगम ने स्पष्ट किया है कि नगर निगम क्षेत्र में आने वाली सभी बधशालाएं और मांस, मछली, मुर्गा की दुकानें इस दिन पूरी तरह बंद रहेंगी। इसके साथ ही क्रय-विक्रय (खरीद-फरोख्त) पर भी रोक रहेगी।
यह निर्देश नगर निगम के उप प्रशासक द्वारा 12 अगस्त 2025 को पत्रांक 744 के तहत जारी किया गया है। पत्र में कहा गया है कि यदि कोई दुकानदार या विक्रेता 15 अगस्त को इन सामग्रियों की बिक्री करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
क्यों लिया गया यह फैसला?
नगर निगम का कहना है कि यह निर्णय राष्ट्रीय पर्व की गरिमा बनाए रखने और सामाजिक सौहार्द को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। स्वतंत्रता दिवस देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है, ऐसे में शांति और अनुशासन बनाए रखना जरूरी है।
आम लोगों और व्यापारियों से अपील
नगर निगम ने सभी व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस निर्देश का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें, ताकि स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्ण और सम्मानजनक माहौल में मनाया जा सके।
Also Read : मोटापा कम करने का आसान उपाय : मेथी का पानी… जानें फायदे और बनाने का सही तरीका
Also Read : हरियाणा में असिस्टेंट इंजीनियर के 153 पदों पर निकली वैकेंसी, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया