Johar Live Desk : हॉन्गकॉन्ग के एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी। इस हादसे में 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 279 लोग घायल हैं। पिछले कई दशकों में यह हॉन्गकॉन्ग की सबसे घातक आग मानी जा रही है। घटना बुधवार को ताई पो क्षेत्र से सामने आई है।
आठ इमारतों वाले कॉम्प्लेक्स में मचा हाहाकार
वांग फुक कोर्ट नाम के इस कॉम्प्लेक्स में कुल आठ इमारतें, हर एक 35 मंजिला, और करीब 2,000 अपार्टमेंट थे। आग की शुरुआत इमारतों के बाहर लगी बांस की मचान से हुई, जहां मरम्मत का काम चल रहा था। तेज हवा और जलते मलबे के कारण लपटें तेजी से एक इमारत से दूसरी इमारत तक फैल गईं और कई टावर इसकी चपेट में आ गए।

लोगों को भनक तक नहीं लगी
जब आग भड़की, तो कई लोगों को इसका पता तक नहीं चला क्योंकि मचान के कारण खिड़कियाँ बंद थीं। 40 साल से रहने वाले एक निवासी ने बताया कि कई बुजुर्ग निवासी समय पर बाहर नहीं निकल सके। बांस जलने की तेज कड़कड़ाहट दूर से सुनी जा सकती थी, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

एक दमकलकर्मी की मौत
आग इतनी भीषण थी कि कई मंजिलों पर तापमान बहुत ज्यादा हो गया। फायरफाइटर्स वहाँ तक पहुँच भी नहीं पा रहे थे। रेस्क्यू के दौरान एक दमकलकर्मी की मौत भी हो गई। आग पर काबू पाने के लिए 200 से ज्यादा दमकल गाड़ियां और 100 के करीब एम्बुलेंस तैनात की गईं।

लापता लोगों की तलाश जारी
पुलिस यह पता करने में जुटी है कि कितने लोग अभी भी लापता हैं और कितनों को सुरक्षित बचाया गया है। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन पर लापरवाही या गैर-इरादतन हत्या का शक है। हालांकि पुलिस ने इनके बारे में ज्यादा जानकारी उजागर नहीं की है।
लोगों में डर का माहौल, कई इमारतें खाली कराई जा रहीं
कई लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं और बाहर निकलने से डर रहे हैं क्योंकि आग पर अभी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। आसपास की कई इमारतें भी खाली कराई जा रही हैं। आसपास की सड़कें बंद हैं। एक महिला ने रोते हुए कहा, “दिल टूट जाता है… बस यही चाहती हूँ कि सभी लोग सुरक्षित घर लौटें।”

सरकार ने अस्थायी शेल्टर खोले
हॉन्गकॉन्ग सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए क्वॉन्ग फुक कम्युनिटी हॉल और तुंग चेओंग स्ट्रीट लीजर बिल्डिंग में अस्थायी शेल्टर तैयार किए हैं। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि इमारतों की बाहरी मचान पूरी तरह लपटों में घिरी हुई है।
आग की वजह पर संशय
आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कई स्थानीय निवासियों का मानना है कि आग सिगरेट से लगी हो सकती है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घटना पर दुख जताते हुए प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दिलाने के निर्देश दिए हैं।
लेवल-5 चेतावनी जारी, सबसे गंभीर श्रेणी
ताई पो में लगी आग को अब लेवल-5 घोषित किया गया है, जो हॉन्गकॉन्ग में आग की सबसे गंभीर श्रेणी है। धुएँ का घना गुबार उठते देख कई लोग भावुक हो उठे।

Also Read : जीविका दीदियों के लिए नया मौका: पिंक बसों में मिलेगी नौकरी


लेवल-5 चेतावनी जारी, सबसे गंभीर श्रेणी