रांची: कोविड के नए वेरिएंट को लेकर देशभर में बढ़ती चिंता के बीच झारखंड सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रविवार को कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार व स्वास्थ्य विभाग हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
इरफान अंसारी ने कहा “भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क का उपयोग जरूर करें। इससे न केवल कोविड, बल्कि अन्य बैक्टीरियल और वायरल संक्रमणों से भी बचा जा सकता है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।”
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार केंद्र द्वारा जारी की जाने वाली नई गाइडलाइन्स की प्रतीक्षा कर रही है। जैसे ही दिशा-निर्देश प्राप्त होंगे, राज्य सरकार तत्परता से आवश्यक कदम उठाएगी।
मंत्री ने नागरिकों से अफवाहों से दूर रहने और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क एवं तैयार हैं। हमारी प्राथमिकता नागरिकों की सुरक्षा है।”
Also read: कैटरिंग का काम करने वाली दो महिलाओं को RPF ने दबोचा, बैग से निकला ये सामान
Also read: आखिर कौन है तेज प्रताप के साथ यह लड़की, फोटो हो रही वायरल…
Also read: गृहप्रवेश के तीन दिन बाद Gaon घर में हुई चोरी, कीमती सामान ले उड़े चोर
Also read: रंगे हाथ पकड़े गए तीन साइबर अपराधी, तीन मोटरसाइकिल भी किया गया जब्त
Also read: देश में लगातार फैल रहा है कोविड19, जानें किस राज्य में सबसे ज्यादा मामले आये सामने…
Also read: झारखंड में परीक्षा घोटालों पर NHRC सख्त, बसंत महतो की शिकायत पर जांच के आदेश…