Jamshedpur: जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र से लापता हुई विवाहिता को पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद चाईबासा से बरामद कर लिया। महिला अपने प्रेमी के साथ वहां रह रही थी। इस घटना ने परिवार और मोहल्ले में खलबली मचा दी थी।
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले महिला अचानक घर छोड़कर चली गई थी। उसके पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और आशंका जताई थी कि उसकी पत्नी किसी के साथ भाग गई है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य सुरागों के आधार पर तलाश शुरू की और आखिरकार चाईबासा में दोनों को ढूंढ निकाला।
पुलिस टीम दोनों को पकड़कर जमशेदपुर ले आई। प्रेमी युवक को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। वहीं विवाहिता का बयान भी लिया जा रहा है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने प्रेमी से गहरा लगाव रखती है और उसके बिना नहीं रह सकती। उसने यह भी कहा कि उसके माता-पिता ने उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ जबरन कर दी थी।
पुलिस ने महिला के बयान को गंभीरता से लिया है और उसे कोर्ट में भी प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, ऐसे मामलों में महिला की मर्जी और सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक पर अपहरण या बहला-फुसलाकर भगाने जैसी कोई धारा लागू होती है या नहीं।
फिलहाल पूरे मामले की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। पुलिस ने परिवार वालों को भी सूचित किया है और समझाइश के साथ मामला सुलझाने की कोशिश की जा रही है ताकि कोई कानून व्यवस्था की समस्या न खड़ी हो।