Giridih : गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा झारखंडधाम हॉल्ट के पास दुबे बांध के नजदीक हुआ। मृतक की शिनाख्त रेम्बा गांव निवासी नरेश तूरी (45) के तौर पर की गई है। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना की सूचना पाकर हीरोडीह थानेदार महेश चंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया। थानेदार ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला ट्रेन की चपेट में आने से हुई दुर्घटना प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नरेश तूरी किसी निजी काम से झारखंडधाम की ओर जा रहे थे, तभी रेल पटरी पार करते समय अचानक आई ट्रेन की चपेट में आ गए और बच नहीं पाए। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर ट्रैक से शव को हटवाया।

Also Read : एक ही परिवार के पांच लोग अस्पताल में भर्ती, खाने में खाया था चावल और लिट्टी

