Giridih : गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र के किसगो गांव में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसकी निशानदेही पर चोरी गए सोने-चांदी के जेवर, नकदी और अन्य सामान बरामद कर लिया गया।
खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने जानकारी दी कि किसगो गांव के रहने वाले महिपाल गुप्ता ने 27 सितंबर को हीरोडीह थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 8 से 27 सितंबर के बीच उनके बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 12 लाख रुपये के जेवरात और नकदी चुरा लिए।
शिकायत मिलने के बाद एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम में जमुआ अंचल के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार दास, थाना प्रभारी महेश चंद्र और तकनीकी शाखा के अधिकारी शामिल थे।

पुलिस ने जांच के दौरान किसगो गांव के 19 साल के प्रेम कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने चोरी की बात कबूल की।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सोने की चेन, अंगूठी, झुमके, लॉकेट, नथ, चांदी की पायल, 10 हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और एक नीला बैग बरामद किया। इसके अलावा शुगंगा ज्वेलर्स, धनवार से एक सोने का कंगन और अशोक संस एंड ज्वेलर्स से 11.370 ग्राम गलाया हुआ सोना भी बरामद हुआ।
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की तेजी और तकनीकी जांच की मदद से कुछ ही दिनों में चोरी का खुलासा हो गया। अभी इस मामले में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
Also Read : जुबिन गर्ग की मौ’त : ऑटोप्सी रिपोर्ट में डूबने की पुष्टि, असम से चार गिरफ्तार
Also Read : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर NDRF तैनात, ग्रामीण एसपी ने लिया जायजा