Johar Live Desk : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। हमलावरों ने एक बस को रोककर 9 यात्रियों को गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उत्तरी बलूचिस्तान के झोब शहर के पास हुई। जियो टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने क्वेटा से लाहौर जा रही बस को रोका। उन्होंने यात्रियों को उतारा, उनकी पहचान की और 9 लोगों को गोली मार दी।
झोब पुलिस के उपायुक्त नावेद आलम ने बताया कि हमलावरों ने यात्रियों को अगवा करने के बाद गोली मारी। मृतकों के शवों को बारखान जिले के रेखनी अस्पताल ले जाया गया है।बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने इस हमले की निंदा की और इसे आतंकवादी कृत्य बताया। उन्होंने कहा, “हमलावरों ने निर्दोष लोगों को बस से उतारा और उनकी पहचान कर 9 लोगों की बेरहमी से हत्या की।”
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इसे “खुला आतंकवाद” करार दिया और कहा कि यह हमला पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध जैसा है। उन्होंने दावा किया कि हमलावरों ने पाकिस्तानी पहचान के कारण लोगों को निशाना बनाया। बुगती ने कहा, “यह कायरतापूर्ण हरकत है, लेकिन हमारा जवाब मजबूत होगा।”रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
पुलिस उनकी तलाश कर रही है। स्थानीय डिप्टी कमिश्नर हबीबुल्लाह मुसाखेल ने बताया कि 10-12 हमलावरों ने सुरक्षा बलों पर रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) और स्वचालित हथियारों से हमला किया और फिर फरार हो गए। इसके अलावा, चरमपंथियों ने क्वेटा, लोरालाई और मस्तुंग में भी हमले किए। बलूचिस्तान मीडिया के अनुसार, हमलावरों ने रात में कई जगहों पर सुरक्षा चौकियों, सरकारी इमारतों, थानों, बैंकों और संचार टावरों को निशाना बनाया। हालांकि, शाहिद रिंद ने दावा किया कि सुरक्षा बलों ने इन हमलों को नाकाम कर दिया।इससे पहले मार्च में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया था। बलूचिस्तान में आतंकी हमले बढ़ते जा रहे हैं, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया है।
Also Read : एम्स के पांचवीं मंजिल से गिरा MBBS छात्र, हालत गंभीर