Sahibganj : साहिबगंज जिले के गदाई दियारा में शनिवार सुबह गंगा नदी में एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। नाव पर सवार 31 लोगों में से 4 युवक डूब गए, जिनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन युवक अभी भी लापता हैं।
हादसा कैसे हुआ?
घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है। नाव में आवश्यकता से अधिक लोग सवार थे। जब नाव गंगा के तेज बहाव में पहुंची, तो असंतुलन के कारण पलट गई। सभी लोग पानी में गिर गए, लेकिन 28 लोग तैरकर बाहर निकल आए।
मारे गए युवक की पहचान
स्थानीय युवकों की मदद से काहा हांसदा नामक युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव को जिला सदर अस्पताल लाया जा रहा है। अन्य तीन युवकों कृष्णा, जमाई और एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है।
कहां से आए थे युवक?
घटना बरहड़वा प्रखंड के बिंदुवासनी मंदिर के पास के एक गांव के युवकों के साथ हुई। वे सभी चूहे पकड़ने के लिए सुबह-सुबह गंगा पार गए थे। ग्रामीणों के मुताबिक, बरसात के मौसम में चूहे बिल से बाहर निकलते हैं, इसी वजह से 17 युवक रांगा थाना क्षेत्र से गंगा पार करने आए थे।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
Also Read : राज्यसभा में बीजेपी ने फिर छुआ 100 का आंकड़ा, उपराष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ी राहत