Ranchi : रांची मेन रोड स्थित होटल केन में सोमवार को रिपेयरिंग के दौरान एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। काम करते समय मजदूर अचानक बिल्डिंग से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग गुस्से में मौके पर जुट गए और शव को तुरंत हटाने नहीं दिया। सूचना मिलते ही हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर जांच शुरू की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि होटल प्रबंधन और ठेकेदार की लापरवाही इस दुर्घटना की वजह है। उन्होंने दोनों के खिलाफ कार्रवाई और मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
Also Read : फं’दे पर ल’टकी मिली कुप्पुस्वामी रेस्टोरेंट के संचालक की बॉ’डी, पुलिस जुटी जांच में


