Lohardaga : जिले में बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से सात चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। SP सादिक अनवर रिजवी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी कर चोरों को पकड़ा।
गिरफ्तार आरोपी गुमला जिले के निवासी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफराज अंसारी, सईदुल अंसारी, मकबूल अंसारी और आफताब अंसारी के रूप में हुई है। सभी आरोपी गुमला जिले के सिसई और पुसो थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और आपस में रिश्तेदार हैं।
तीन जिलों में थी गिरोह की सक्रियता
यह गिरोह लोहरदगा, रांची और गुमला जिले में मोटरसाइकिल चोरी कर एक जिले से दूसरे जिले में बेचने का काम करता था। पुलिस इस गिरोह की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी। लोहरदगा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए लगातार जांच और कार्रवाई जारी रहेगी।
Also Read : हिंदी-मराठी भाषा विवाद : मशहूर अभिनेता आर. माधवन ने कहा- भाषा जानने या न जानने से कभी कोई कठिनाई नहीं
Also Read : लंबे समय से फरार नक्सली जगन लोहरा गिरफ्तार, लातेहार में पुलिस के साथ मुठभेड़ में था शामिल
Also Read : ट्रेन में मदद के दौरान एख व्यक्ति की मौ’त, वृद्ध महिला और बच्चे को बचाने की कोशिश में गई जान