Dhanbad : निरसा पुलिस ने सोमवार रात गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक डाक पार्सल वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शराब से भरा यह सफेद रंग का पिकअप वैन (BR01GP-4031) बंगाल से बिहार की ओर जा रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस वैन में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही निरसा थाना पुलिस ने मुगमा के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर वैन को रोका और जब तलाशी ली गई, तो उसमें “Haywards 5000 PREMIUM STRONG CANE BEER 500 ml” लिखे कुल 175 कार्टून शराब पाए गए। पुलिस के अनुसार यह शराब जीटी रोड के रास्ते चौपारण होते हुए पटना ले जाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच जारी है।
Also Read : JJMP एरिया कमांडर प्रवीण एक्का समेत दो उग्रवादियों को गुमला पुलिस ने दबोचा
Also Read : मजदूर और किसानों के हक में 17 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल में शामिल होगी भाकपा
Also Read : कोर्ट ने चैनपुर थाना के दरोगा और सिपाही समेत चार लोगों पर FIR दर्ज करने का दिया आदेश
Also Read : रांची रेलवे स्टेशन में संदिग्ध हालत में घूम रहे दो बच्चों को RPF ने CWC को सौंपा
Also Read : जमशेदपुर में छात्र-छात्राओं ने शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को घेरा, पढ़ाई बंद होने पर जताई नाराजगी
Also Read : इंटरमीडिएट नामांकन और स्थानांतरण पर रोक के खिलाफ चला छात्रों का हस्ताक्षर अभियान