Jharkhand: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रविवार रात ऑपरेशन सतर्क के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्करी का प्रयास विफल कर दिया। प्लेटफॉर्म नंबर 2 से झरिया कतरास मोड़ निवासी 23 वर्षीय अजय कुमार शर्मा को 17.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी ट्रॉली बैग में शराब की बोतलें छुपाकर बिहार ले जाने की तैयारी में था। RPF की टीम ने प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध गतिविधि देख तलाशी ली तो उसके बैग से 24 बोतल रॉयल चैलेंज और 23 बोतल एमसी डॉवेल्स व्हिस्की बरामद हुईं। जब्त शराब की कुल कीमत लगभग 16,700 रुपये आंकी गई है।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह झारखंड से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था और तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा है। वह ट्रेन पकड़कर बिहार रवाना होने ही वाला था, लेकिन RPF ने उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी अभियान में उपनिरीक्षक पालिक मिंज, सहायक उपनिरीक्षक जीवलाल राम, प्रधान आरक्षी फूलचंद महतो और आरक्षी विवेक कुमार, संजीव कुमार और प्रमोद कुमार शामिल थे। जब्त शराब और आरोपी को कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।
Also read:राउरकेला रेलवे स्टेशन जलमग्न, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
Also read:मानव तस्करी पर आरपीएफ मूरी की बड़ी कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार, छह नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू
Also read:जमशेदपुर में पड़ोसियों के बीच मारपीट, पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार…