Jamshedpur : जमशेदपुर में साकची थाना क्षेत्र के एक होटल में सोमवार सुबह एक युवती का शव संदिग्ध हालत में फंदे से झूलता पाया गया है। मृतका की पहचान आजाद बस्ती निवासी रुखसार के रूप में की गई है। यह घटना आमबागान स्थित होटल ईआई डोराडो के कमरा नंबर 506 में घटी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कबजे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तीन युवक-युवतियां हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर तीन लोगों – ऋतुराज कुमार सिंह, पंकज कुमार (दोनों राजेन्द्र नगर, साकची निवासी) और दीपा दीप (ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो) को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
रातभर चली पार्टी, सुबह मिला शव
जानकारी के अनुसार, रविवार रात चारों ने होटल के कमरे नंबर 504 और 506 को किराए पर लिया था। रातभर शराब पार्टी चली। सुबह रुखसार का शव पंखे से लटका मिला। कमरे से शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं।
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती
आरोपी दीपा दीप ने पुलिस को बताया कि उसकी रुखसार से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी और उसी के कहने पर वह होटल आई थी।
जांच जारी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
फिलहाल पुलिस ने होटल के दस्तावेज को जब्त कर लिए हैं और CCTV फुटेज की जांच कर रही है। साकची पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है और जांच पूरी होने से पहले कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
Also Read : बुजुर्ग की सिर कुचलकर की गई ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : पटना और सीतामढ़ी में बम की अफवाह से हड़कंप, तीन गिरफ्तार
Also Read : तेज रफ्तार बाइकर्स का कहर, हेड मास्टर सहित तीन गंभीर रूप से घायल
Also Read : बुजुर्ग की सिर कुचलकर की गई ह’त्या, जांच में जुटी पुलिस
Also Read : बिग बी ने रामचरितमानस और बाबूजी की कविता से दी मौजूदा हालात पर प्रतिक्रिया
Also Read : चतरा में जमीन कारोबारी को मा’री गो’ली, रिम्स रेफर