Johar Live Desk : फुटबॉल के ‘प्रिंस’ और अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी भारत दौरे पर आ रहे हैं। वह 12 दिसंबर की रात को ‘सिटी ऑफ जॉय’ कोलकाता पहुंचेंगे। इसके बाद मेसी मुंबई, अहमदाबाद और नई दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। उनकी यह यात्रा 15 दिसंबर को PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के साथ समाप्त होगी।
‘GOAT टूर ऑफ इंडिया 2025’ का आयोजन
इस दौरे का नाम ‘GOAT टूर ऑफ इंडिया 2025’ रखा गया है। इवेंट के आयोजक सताद्रु दत्ता ने शुक्रवार, 15 अगस्त को न्यूज एजेंसी PTI को बताया, “मुझे मेसी को भारत लाने की अनुमति मिल गई है और मैंने सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है।” उन्होंने कहा कि मेसी 28 अगस्त से 1 सितंबर के बीच इस दौरे के बारे में आधिकारिक पोस्ट साझा करेंगे। यह 2011 के बाद मेसी की पहली भारत यात्रा होगी।
कोलकाता में मेसी का कार्यक्रम
PTI की रिपोर्ट के अनुसार मेसी का दौरा 13 दिसंबर को कोलकाता में एक ‘मीट एंड ग्रीट’ समारोह से शुरू होगा, जिसमें विशेष भोजन और चाय उत्सव शामिल होगा। इसके बाद ईडन गार्डन्स में ‘GOAT कप’ नामक एक फुटबॉल मैच आयोजित होगा, जिसमें मेसी सौरव गांगुली, लिएंडर पेस, जॉन अब्राहम और बाईचुंग भूटिया के साथ खेलेंगे। इस दौरान पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी मेसी को सम्मानित करेंगी। उसी दिन मेसी कोलकाता से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

मुंबई और दिल्ली में कॉन्सर्ट
अहमदाबाद में मेसी के साथ कोई कॉन्सर्ट आयोजित नहीं होगा। हालांकि, 14 दिसंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता की तर्ज पर एक भव्य कॉन्सर्ट होगा, जिसमें बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों की मौजूदगी रहेगी। दौरे के आखिरी दिन, 15 दिसंबर को नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में एक और कॉन्सर्ट होगा। उसी दिन मेसी PM नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे, जहां PM उन्हें एक विशेष तोहफा देंगे। इसके बाद मेसी उसी दिन अपने क्लब इंटर मियामी के लिए रवाना होंगे।
भारत में मेसी के प्रशंसकों में उत्साह
मेसी के इस दौरे से भारत में उनके लाखों प्रशंसकों में उत्साह है। यह दौरा न केवल फुटबॉल प्रेमियों के लिए, बल्कि खेल और मनोरंजन जगत के लिए भी एक यादगार पल होगा।