लातेहार : भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार और गोला बारूद बरामद

लातेहार। मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरूम खेता जंगल में गुरुवार को जिला पुलिस और सीआरपीएफ गीत संयुक्त टीम ने छापामारी कर हथियार और गोला बारूद बरामद किए। बरामद हथियारों में एक कार्बाइन, दो राइफल, 33 जिंदा गोली ,4 केन बम , दो कुकर बम समेत अन्य सामान शामिल है। बरामद सभी बम को बम निरोधक दस्ते के द्वारा जंगल में ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद ने बताया कि कमांडेंट को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिका थाना क्षेत्र के कुरूम खेता जंगल के इलाके में नक्सलियों के द्वारा हथियार और विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखे गए हैं। सूचना के बाद सीआरपीएफ 214 बटालियन के कमांडेंट केडी जोशी के निर्देश पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान की गई। इस दौरान जंगल में एक जगह सुरंग नुमा गड्ढे में छुपा कर रखे गए हथियार और आईईडी बम बरामद हुए।

Exit mobile version