Bokaro (Manoj Sharma) : झारखंड के बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के झिरकी गांव के पास भू-धंसान की घटना हुई। इस हादसे में लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन घटनास्थल पर एक बड़ा गड्ढा (गौफ) बन गया। यह घटना कथारा ओपी थाना क्षेत्र में एक कोयला खदान के पास हुई। सूचना मिलते ही कथारा थानेदार राजेश प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
घटना की वजह
स्थानीय लोगों के अनुसार, झिरकी गांव के पास स्थित कोयला खदान में लंबे समय से भूमिगत आग जल रही है, जिसके कारण कोयला अंदर ही अंदर सुलगता रहता है। इस आग के चलते जमीन कमजोर हो गई, जिससे भू-धंसान हुआ और एक बड़ा गड्ढा बन गया। गांव के कई घरों में इस आग के कारण पहले ही दरारें पड़ चुकी हैं। लंबे समय से गांव को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग उठ रही है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
बढ़ता खतरा
झिरकी गांव और आसपास के इलाकों में भूमिगत आग और भू-धंसान की घटनाएं चिंता का विषय बनी हुई हैं। यह घटना बोकारो के कोयला खदान क्षेत्रों में पर्यावरणीय और सुरक्षा चुनौतियों को उजागर करती है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और वे सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Also Read : CM नीतीश कुमार 4 अक्टूबर को जमालपुर में, 2000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास