Johar Live Desk : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज यानी सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. भारतीय क्रिकेट में एक युग के समापन के रूप में देखा जा रहा यह कदम, कोहली के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक हो सकता है. इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए कोहली ने अपने फैसले का खुलासा किया, जिसमें उन्होंने क्रिकेट किंग के रूप में अपनी यात्रा के बारे में भी बात की.
हालांकि कुछ समय पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरें आई थीं. लेकिन कोहली का यह फैसला एक बड़ी सरप्राइज है. BCCI ने उन्हें मनाने की पूरी कोशिश की, और भारतीय क्रिकेट के एक बड़े नाम को इस जिम्मेदारी के लिए भी सौंपा गया था, लेकिन कोहली ने अंततः अपने फैसले पर अडिग रहते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा की.
View this post on Instagram
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में विराट ने लिखा…
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा. सफ़ेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है. शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं. जब मैं इस फॉर्मेट से दूर जा रहा हूं, तो यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है. मैं खेल के लिए, मैदान पर खेलने वाले लोगों के लिए और हर उस व्यक्ति के लिए आभार से भरा दिल लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस सफर में आगे बढ़ाया. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा. 269, Signing off. यही उनका टेस्ट कैप नंबर था.
कोहली का टेस्ट क्रिकेट में अद्वितीय योगदान
कोहली ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 123 टेस्ट मैच खेले. जिनमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9,230 रन बनाए और 30 शतक लगाए. वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे हैं. जिन्होंने 68 टेस्ट मैचों में से 40 में जीत दर्ज की. खास बात यह है कि 2016-2019 के बीच उनका प्रदर्शन अभूतपूर्व रहा. जब उन्होंने 43 टेस्ट मैचों में 66.79 की औसत से 4,208 रन बनाए और 16 शतक तथा 10 अर्धशतक भी लगाए. इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी महानता को साबित किया और दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में अपनी जगह बनाई.
Also Read : ऑपरेशन सिंदूर के बाद PM मोदी का पहला बिहार दौरा, विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित