Johar Live Desk : विमेंस ट्राई सीरीज 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब तक खेले गए 4 में से 3 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। फाइनल में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम का सामना श्रीलंका महिला टीम से होगा।
श्रीलंका की टीम ने 4 में से 2 मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। दोनों टीमें मौजूदा सीरीज में पहले ही दो बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें एक मैच भारत और एक श्रीलंका ने जीता है। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डीडी स्पोर्ट्स और Fancode ऐप/वेबसाइट पर की जाएगी। मैच 11 मई 2025 (रविवार) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो (श्रीलंका) में खेला जाएगा।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
- कुल मैच: 34
- भारत जीता: 30
- श्रीलंका जीता: 3
- बेनतीजा: 1
भारतीय महिला टीम
प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्री चरणी, स्नेह राणा, शुचि उपाध्याय, काशवी गौतम, यास्तिका भाटिया, तेजल हसब्निस, अरुंधति रेड्डी।
श्रीलंका महिला टीम
हासिनी परेरा, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता समरविक्रमा, चमारी अथापथु (कप्तान), नीलाक्षी डी सिल्वा, मनुदी नानायक्कारा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंडिका कुमारी, मल्की मदारा, इनोशी प्रियदर्शनी, इनोका राणावीरा, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, कविशा दिलहारी, रश्मिका सेववंडी, पिउमी बैज।
Also Read : बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार
Also Read : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर एंटरटेनमेंट जगत पर…पढ़ें पूरी खबर