Johar Live Desk : बॉलीवुड के मशहूर जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मम्मी-पापा बन गए हैं। कियारा ने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। मां और बेटी दोनों स्वस्थ हैं। इस खुशखबरी से फैंस, परिवार और इंडस्ट्री के दोस्तों में खुशी की लहर है। कपल ने इसकी जानकारी अपनी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
View this post on Instagram
फरवरी में दी थी प्रेग्नेंसी की खबर
कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी में अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की थी। उन्होंने एक खूबसूरत पोस्ट में छोटे-छोटे मोजे पकड़े हुए फोटो शेयर की थी और लिखा था, “जल्द आ रहा है हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा।” इस खबर के बाद से फैंस में काफी उत्साह था।
दो साल पहले हुई थी शादी
कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर में शादी की थी। इस शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर हुई थी, जहां उनकी दोस्ती प्यार में बदली और फिर शादी तक पहुंची। ‘शेरशाह’ बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक है।
Also Read : गांधी मैदान थानेदार राजेश कुमार सस्पेंड… जानें क्यों