जामताड़ा : शुक्रवार को 164वीं रबींद्र जयंती ” पच्चीसै वैशाख ” के शुभ अवसर पर झारखण्ड बांगाली समिति ,जामताड़ा एवं संत एंथोनी स्कूल,जामताड़ा तथा जामताड़ा क्लब -सह बांगला यात्रा कमिटी के संयुक्त तत्वावधान में विश्व विख्यात कवि, साहित्यकार, संगीतकार, मानवतावाद और सार्वभौमिकता के प्रबल समर्थक, नोवेल पुरस्कार विजेता, महान दार्शनिक और समाज सुधारक रबींद्रनाथ ठाकुर को स्मरण करते हुए उनके जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से विविध कार्यक्रम के साथ मनाया गया ।
सर्वप्रथम झारखण्ड बांगाली समिति के सदस्यगण, विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका एवं छात्र- छात्राएंह साढ़े सात बजे संत एनथोनी स्कूल,जामताड़ा से शहर भ्रमण करते हुए सरखेलडीह स्थित रबींद्रनाथ ठाकुर के आदमकद प्रतिमा स्थल तक पहुंचे और विभिन्न गीत-संगीत और नृत्य -संगीत प्रस्तुत कर एक आकर्षक महौल निर्माण करते हुए रबींद्र-प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । माल्यार्पण करने वालों में अधिवक्ता सौमित्र सरकार, अरुप मित्र, शचीन्द्रनाथ धोष, प्रताप सिंह, डाक्टर डी. डी. भंडारी, चंचल कुमार राय, शिल्पी सरखेल, अभय दास, कांचन गोपाल मंडल, प्रदीप सरकार प्रमुख थे ।
माल्यार्पण कार्यक्रम के पश्चात संत एनथौनी स्कूल परिसर में गुरुदेव टैगोर के याद में एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। माल्यार्पण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन झारखण्ड बांगाली समिति के अध्यक्ष डाक्टर डी.डी.भंडारी, उपाध्यक्ष डाक्टर कांचन गोपाल मंडल, सचिव चंचल कुमार राय, नबारुन मल्लिक, मुख्य अतिथि बासुदेव मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया । स्वागत भाषण विद्यालय के निदेशक डॉक्टर चंचल भंडारी ने पेश किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद डाक्टर .डी डी. भंडारी ने किया। समारोह में नृत्य संगीत ,कविता पाठ, भाषण,चित्रांकन प्रस्तुतीकरण आदि शामिल था ।
कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों में छात्र और छात्रा में सृति दास,पिहु, रिंकु, बृसटी, रिया रक्षित,श्रुति तिवारी,अंकिता पात्रा,राइमा पाल,सुमित दत्ता,पायेल दत्ता,अदिरा, श्रद्धा पंडित,सायोनी पाल,आराध्या राय,श्रद्धा जयसवाल, आदि थे। शिक्षक और शिक्षिकाओं में अरुणा दास, अर्पणा भंडारी, रिंकु धोष, सविता भंडारी, शांता चौथरी, रत्ना पाल, चिन्मयी भट्टाचार्य ने भी अपना अपना विचार रखा । गुरुदेव के बारे में मुख्य अतिथि बासुदेव मंडल ने विस्तार से बताया। कार्यक्रम को झारखण्ड बांगाली समिति के सचिव चंचल कुमार राय, नबारुन मल्लिक ने संबोधित किया।
Also read: घाटशिला बना नशे का अड्डा, डोडा की 1.5 करोड़ की खेप जब्त…
Also read: स्क्रैप कारोबारी से रंगदारी और फायरिंग के मामले में तीन शूटर गिरफ्तार…