Simdega : सिमडेगा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल रामरेखा धाम में मंगलवार को पारंपरिक कार्तिक पूर्णिमा मेला का शुभारंभ धूमधाम से किया गया। इस बार मेले को राज्य सरकार ने राजकीय मेला का दर्जा प्रदान किया है। डीसी कंचन सिंह और एसपी एम. अर्शी ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद डीसी, एसपी और डीडीसी दीपांकर चौधरी ने रामरेखा धाम स्थित पवित्र गुफा में जाकर भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता की पूजा-अर्चना की। मौके पर रामरेखा धाम स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
उद्घाटन समारोह में डीसी कंचन सिंह ने कहा कि अब यह मेला राजकीय स्तर पर आयोजित होगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा के साथ-साथ स्थानीय कला, संस्कृति और पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, स्वास्थ्य सेवा, यातायात और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की है।
एसपी एम. अर्शी ने बताया कि मेले को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेले क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, रामरेखा धाम समिति के अध्यक्ष, सचिव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का माहौल देखा गया।
Also Read : घाटशिला में गरजीं कल्पना सोरेन, बोलीं- विकास और स्वाभिमान की लड़ाई है यह चुनाव

