Ghatshila : घाटशिला उपचुनाव के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की स्टार प्रचारक और विधायक कल्पना सोरेन ने आज पार्टी प्रत्याशी सोमेश चंद्रा सोरेन के समर्थन में एक भव्य रोड शो किया। रोड शो के दौरान कल्पना सोरेन का जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। सड़क किनारे खड़े समर्थक झामुमो के झंडे लहराते नजर आए और “झामुमो जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे। पूरा माहौल जोश और उत्साह से भर गया।
इस मौके पर कल्पना सोरेन ने जनता से अपील की कि वे झारखंड की अस्मिता और विकास को बनाए रखने के लिए झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि यह जीत स्वर्गीय रामदास सोरेन जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया था।
जनसभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, कार्यकर्ता और महिला समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने झामुमो के समर्थन में एकजुटता दिखाई।


Also Read : अंडमान और निकोबार में 5.4 तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की सूचना नहीं
Also Read : जूनियो को मिली RBI से हरी झंडी, बिना बैंक अकाउंट के भी कर सकेंगे डिजिटल पेमेंट
Also Read : कश्मीर में राष्ट्रविरोधी सोशल मीडिया गतिविधियों पर छापेमारी, कई जगहों से गैजेट जब्त
Also Read : राज्य स्थापना दिवस से पहले रांची में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, 11 नवंबर को ‘Run for Jharkhand’ का आयोजन
Also Read : गैंगस्टर राहुल सिंह से पिता ने तोड़ा रिश्ता, शपथ पत्र में कहा- अब कोई संबंध नहीं

