Ranchi : जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज सुबह 10 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। राज्यपाल संतोष गंगवार उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड हाईकोर्ट के अन्य न्यायाधीश मौजूद रहेंगे।
जस्टिस चौहान मंगलवार को अपने परिवार के साथ रांची पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। शपथ ग्रहण के बाद वे हाईकोर्ट जाकर अपने कार्यभार को संभालेंगे। उनके आने से झारखंड की न्यायिक व्यवस्था को नई दिशा और गति मिलने की उम्मीद है।
शपथ समारोह की तैयारियां पूरी
राजभवन में शपथ समारोह के लिए बिरसा मंडप को खास तौर पर सजाया गया है। जस्टिस चौहान के परिवार के 50-60 सदस्य भी इस समारोह में शामिल होंगे। मेहमानों के ठहरने के लिए स्टेट गेस्ट हाउस और शहर के होटलों में विशेष व्यवस्था की गई है।
कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान :
जस्टिस चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश रह चुके हैं। उन्होंने शिमला से स्कूली शिक्षा और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की पढ़ाई पूरी की। 1989 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में वकालत शुरू की। 2014 में वे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश बने और उसी साल स्थायी न्यायाधीश नियुक्त हुए। अपने कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले दिए और निष्पक्षता के लिए जाने जाते हैं।
न्यायिक व्यवस्था को मिलेगा बल
जस्टिस चौहान के अनुभव और निष्पक्षता से झारखंड हाईकोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया को और मजबूती मिलने की उम्मीद है। उनकी नियुक्ति से न्यायिक बिरादरी में उत्साह का माहौल है।
Also Read : भाई की ह’त्या का बदला लेने के लिए कर दिया नबी का म’र्डर, आठ घंटे के भीतर धराया