Johar Live Desk : बिहार और झारखंड में रिलायंस जियो ने सितंबर 2025 में 4.18 लाख नए मोबाइल ग्राहकों को जोड़ा। अगस्त 2025 में जियो के पास 4 करोड़ 27 लाख 59 हजार ग्राहक थे, जो सितंबर में बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 76 हजार हो गए। यह बढ़त कुल इंडस्ट्री की नई ग्राहकों में लगभग 70% है।
ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल को भी 2 लाख 54 हजार नए ग्राहक मिले। अगस्त में एयरटेल के पास 4 करोड़ 08 लाख 49 हजार ग्राहक थे, जो बढ़कर सितंबर में 4 करोड़ 11 लाख 04 हजार हो गए।
वहीं, वोडा-आइडिया को 60 हजार 279 ग्राहक खोने पड़े और बीएसएनएल के 1,708 ग्राहक कम हुए। अगस्त में वोडा-आइडिया के पास 78 लाख 95 हजार ग्राहक थे, जो सितंबर में घटकर 78 लाख 34 हजार रह गए। बीएसएनएल के पास अगस्त में 56 लाख 70 हजार ग्राहक थे, जो सितंबर में 56 लाख 68 हजार हो गए।

सितंबर में बिहार-झारखंड सर्किल में कुल 6 लाख 10 हजार नए ग्राहक जुड़े। इस बढ़त के साथ ही टेली डेंसिटी 58.02% तक पहुंच गई, जो अभी भी देश में सबसे कम है।
Also Read : संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘Spirit’ में प्रभास से भिड़ेंगे ये कोरियन स्टार

