Dumka : CM हेमंत सोरेन सोमवार को दुमका पहुंच रहे हैं। यहां वे दुमका एयरपोर्ट स्थित झारखंड फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करेंगे। इस इंस्टीट्यूट में आगे चलकर कॉमर्शियल पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसके लिए ग्लाइडर भी मंगाए गए हैं। सीएम इसके बाद सदर प्रखंड के आसनसोल पंचायत में आयोजित ‘सेवा अधिकार सप्ताह – सरकार आपके द्वारा’ कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।
एयरपोर्ट पर तैयारियां पूरी
CM के स्वागत और कार्यक्रम को लेकर दुमका एयरपोर्ट में सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। एयरपोर्ट पर एक बड़ा पंडाल बनाया गया है और कार्यक्रम स्थल के आसपास सरकार की विभिन्न योजनाओं से जुड़े पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
DC ने दी जानकारी
दुमका DC अभिजीत सिन्हा ने मीडिया को बताया कि CM का यह एकदिवसीय दौरा है। वे फ्लाइंग इंस्टीट्यूट के साथ-साथ कई विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों का ऑनलाइन शिलान्यास व उद्घाटन हवाई अड्डे से ही किया जाएगा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस ने रविवार को सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।

Also Read : पारदर्शी, दूरदर्शी, कल्याणकारी, संवेदनशील हेमंत सरकार के आगे भाजपा पस्त : विनोद पांडेय

