रांची : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन की कार्यवाही स्थगित हो गयी। मंगलवार 11 बजे तक ये कार्यवाही स्थगित की गयी है। ये सत्र पांच दिनों तक चलेगा। सदन की कार्यवाही के दौरान लॉ एंड ऑर्डर समेत कई मुद्दों को लेकर बीजेपी विधायकों के तेवर आक्रामक दिखे।
साहिबगंज और दुमका मर्डर केस पर विधायक सरयू राय ने शोक प्रकाश के दौरान शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले। विधायक अमित कुमार यादव ने साहिबगंब में पहाड़िया महिला की हत्या पर शोक प्रकट किया।

शोक प्रस्ताव के दौरान झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम और मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शोक प्रकट किया। विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि शोक प्रकाश के दौरान आज सत्र में नया अध्याय जुड़ रहा है। श्रद्धा मर्डर केस का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नये कानून का जरूरत है. ऐसे आरोपियों को फांसी की सजा हो. शोक प्रकाश के दौरान विधायक लंबोदर महतो ने भी शोक प्रकट किया. संस्कृत के श्लोक के साथ इन्होंने निधन पर शोक प्रकट किया। विधायक कमलेश सिंह ने भी निधन पर शोक प्रकट किया.
शोक प्रस्ताव के दौरान साहिबगंज में हत्या के मुद्दे पर विधायक विरंची नारायण ने इसकी निंदा की और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की. इस पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि लाश पर राजनीति अच्छी नहीं है. इस पर बीजेपी विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया.
सदन की कार्यवाही के दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पिछले दिनों कई सम्मानित लोगों का निधन हो गया है. इनमें सबा अहमद, देवीधन बेसरा, रजनीश आनंद, अरुण कुमरा, अमिताभ चौधरी, पूर्व मंत्री समरेश सिंह, जस्टिन केरकेट्टा, पंडित गोपाल प्रसाद, डॉ जेजे इरानी, मैनेजर पांडेय समेत अन्य शामिल हैं.
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया. पहले दिन सदन के बाहर बीजेपी विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया. साहिबगंज में आदिम जनजाति महिला की हत्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर नारेबाजी की गयी.