रांची। पुलिस मुख्यालय में झारखंड पुलिस और एसबीआई के बीच हुए एमओयू में विस्तार किया गया है। डीजीपी अनुराग गुप्ता की मौजूदगी में एसबीआई के वरीय अधिकारियों के द्वारा राज्य पुलिस कर्मियों के हित में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ हुए सैलरी पैकेज एमओयू से संबंधित नई सुविधाओं के संबंध में व्यापक रूप से चर्चा करते हुए जानकारी साझा किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक की ओर से पटना मंडल के मुख्य महाप्रबंधक अनुराग जोशी एवं डीजीपी अनुराग गुप्ता ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर एक-दूसरे को सम्मानित किया। इस दौरान बताया गया कि एमओयू के अंतर्गत 10 लाख का ग्रुप टर्म लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) भी जोड़ा गया। जिसमें यदि किसी पुलिसकर्मी की मृत्यु आकस्मिक दुर्घटना के अतिरिक्त किसी अन्य कारण से होती है, तो भी उनके परिजनों को 10 लाख का बीमा लाभ प्रदान किया जाएगा।
डीजपी अनुराग गुप्ता ने इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एसबीआई बैंक ने पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के हित में अत्यत सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक विकाश कुमार पांडे को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
यह-यह सुविधा उपलब्ध करा रहे पैकेज में एसबीआई
पहले से ही इस पैकेज में 1 करोड़ का दुर्घटना बीमा, 1.60 लाख का जीवन बीमा कवरेज, 1 करोड़ का पूर्ण विकलांगता कवरेज, 80 लाख का आशिक विकलांगता कवरेज शामिल है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के परिवारों को भी एसबीआई की ओर से कई प्रकार के लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

अब तक 32 पुलिसकर्मी ले चुके है इन एमओयू का लाभ
पुलिस मुख्यालय में हुए बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023 में हुए हुए पहले एमओयू के बाद से अब तक 32 पुलिसकर्मियों के परिजनों को आकस्मिक बीमा लाभ प्रदान किया गया है। जबकि एमओयू से पहले की घटनाओं में 9 परिवारों को यह लाभ मिला है। इस प्रकार पिछले दो वर्षों में कुल 43 परिवारों को पुलिस सैलरी पैकेज एकाउंट के अंतर्गत सहायता प्रदान की गई है।
एमओयू विस्तार में यह अधिकारी बने साक्षी
एमओयू विस्तार के मौके पर झारखंड पुलिस की ओर से प्रभात कुमार आईजी, विशेष शाखा, ए विजयालक्ष्मी, आईजी प्रशिक्षण, क्रांति कुमार गडिदेशी, आईजी मानवाधिकार, डॉ० माईकलराज एस आईजी, अभियान, अनुप बिरथरे, आईजी जगुआर, झारखण्ड, इंद्रजीत माहथा, डीआईजी, जगुआर, एस कार्तिक, डीआईजी जैप, सुरेन्द्र कुमार झा, डीआईजी कार्मिक, चौथे मनोज रतन, डीआईजी विशेष शाखा, संध्या रानी मेहता, डीआईजी बजट, और पुलिस एसोसिएशन / पुलिस मेन्स एसोसिएशन के सदस्य तथा एसबीआई के विवेक चंद्र जयसवाल, जीएम(एनडब्लू), झारखण्ड, मनोज कुमार, डीजीएम (बीएडओ), एओ, राँची एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।