Ranchi : झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने आगामी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची का सही मिलान सुनिश्चित करने के लिए पंचायत और वार्ड स्तर पर विशेष मैपिंग कैंप आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इन कैंपों का आयोजन करें और पैतृक मैपिंग के कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने बताया कि पैतृक मैपिंग का मुख्य उद्देश्य कम से कम मतदाताओं को दस्तावेज सौंपने की जरूरत सुनिश्चित करना और त्रुटिरहित मिलान करना है।
मैपिंग कैंपों में किए जाने वाले कार्य :
- ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में सभी वार्डों में विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
- संबंधित मतदान केंद्रों के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) इन कैंपों में अनिवार्य रूप से शामिल होंगे।
- बीएलओ 2003 की मतदाता सूची के आधार पर वर्तमान मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन करेंगे।
- सत्यापित डेटा को बीएलओ ऐप पर डिजिटल रूप में दर्ज किया जाएगा।
निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला प्रशासन से कहा है कि कैंपों में हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा और पर्याप्त कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि इससे मैपिंग का काम तेज होगा और डेटा त्रुटिरहित रहेगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और तय समय सीमा के भीतर पूरा करें।

Also Read : झारखंड शराब घोटाले में एसीबी ने दो पूर्व सचिवों को नोटिस भेजा

