Ranchi : झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर झारखंड जगुआर परिसर में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे शुरू हुए इस शिविर में जवानों, अधिकारियों और उनके परिवार ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
झारखंड सरकार के निर्देशानुसार 12 से 28 नवंबर तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वयं रक्तदान कर इस अभियान की शुरुआत की और लोगों को प्रेरित किया।
इस शिविर का उद्देश्य राज्य स्थापना दिवस को सेवा और समर्पण के भाव से मनाना और ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को पूरा करना था। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अनूप बिरथरे, पुलिस उप-महानिरीक्षक इन्द्रजीत महथा, पुलिस उपाधीक्षक अतीन कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी/कर्मी भी शामिल हुए। कुल 40 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक अनूप बिरथरे ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जो जरूरतमंदों को नया जीवन दे सकता है। उन्होंने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया और भविष्य में भी ऐसे समाजोपयोगी कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

Also Read : सुप्रीम कोर्ट जस्टिस सूर्यकांत ने झारखंड हाईकोर्ट स्थापना दिवस में दिया संबोधन
Also Read : पाकुड़ में डीसी ने 150वीं जयंती पर बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
Also Read : उदय सिंह का आरोप : बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत “खरीद लिया”

