Ranchi : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने बिजली चोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। एपीटी टीम द्वारा गठित 119 टीमों ने तीन दिनों तक राज्य भर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान रांची सहित राज्य के 17 सर्किलों में कुल 8893 उपभोक्ताओं के यहां रेड डाली गई, जिसमें 1297 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए।
कहां कितनी कार्रवाई हुई?
सबसे ज्यादा रेड डालने का मामला गिरिडीह में सामने आया, जहां 1303 जगह छापेमारी हुई और 101 एफआईआर दर्ज की गई। राजधानी रांची में 961 उपभोक्ताओं की जांच की गई, जिसमें 94 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। वहीं सबसे ज्यादा एफआईआर डालटनगंज में दर्ज की गई, जहां 125 उपभोक्ताओं पर केस किया गया। सबसे कम कार्रवाई कोडरमा में हुई, जहां 208 रेड में 44 एफआईआर हुई।
रिटायर्ड फौजी ने की बिजली चोरी की शिकायत
रांची के हेसाग स्थित लोकमाला रेजिंसी अपार्टमेंट के निवासी और रिटायर्ड सैनिक रौशन कुमार झा ने अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखकर बिजली चोरी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके बी-ब्लॉक में 18 फ्लैट हैं, लेकिन सिर्फ 17 मीटर लगे हैं। इससे स्पष्ट है कि कोई उपभोक्ता बिजली चोरी या मीटर में गड़बड़ी कर रहा है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है।

बिजली चोरी की सूचना देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर कहीं भी बिजली चोरी की जानकारी हो, तो तुरंत 9431135515 नंबर पर सूचित करें। विभाग ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।